» इंटरनेट

इंटरनेट क्या है – What is Internet in Hindi ?

इंटरनेट बहुत सारे Networks का ऐसा जाल है जो पूरे World के Computers को एक दूसरे से जोड़ता है और दुनियाभर के कंप्यूटर में नेटवर्क का आदान प्रदान करता है । इंटरनेट की खोज बॉब कहन और विन्ट सर्फ़ ने सन 1969 में किया था ।

Internet का फुल फॉर्म Inter-Networking होता है और इसे हिन्दी में “अंतरजाल” कहा जाता है जिसका मतलब Networks का ऐसा जाल होता है जिससे बहुत सारे Computers को आपस में जोड़ा जा सके

इंटरनेट आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गयी है। आज हम लगभग बहुत तरह के कामो को करने के लिए Internet पर निर्भर हो गए है।

जैसा कि मान लेते है आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए तो

यदि आप उसको Books की मदद से ढूंढते है तो इसमे बहुत परेशानी होगी तथा इसके लिए सही Book को भी ढूंढना होगा, जिसमे Time भी ज्यादा Waste होगा।

लेकिन वही जानकारी यदि आप इंटरनेट पर ढूंढते है तो आपको तुरंत उससे Related जानकारी मिल जाएगी जिसमे आपका समय भी कम Waste होता है।

हमारे ही देश मे आज के समय मे इंटरनेट का इस्तेमाल और Data Consume करने वालो की संख्या काफी बढ़ गयी है।

वही अगर हम पिछले पाँच सालो के पहले का Data देखें तो पहले बहुत ही कम लोग Internet का उपयोग करते थे।

आज के समय मे आप WhatsApp की मदद से किसी अपने के साथ दूर देश में बैठे व्यक्ति से आप आसानी से Video Call पर बात कर सकते है जो कि संभव इंटरनेट की वजह से ही हो पाया है।

इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी तरह के Online काम को भी आसानी से अपने Computer के माध्यम से कर सकते है –